Rajasthan Gram Sevak Syllabus In Hindi {2025 Pdf}

आज हम आपको Rajasthan Gram Sevak Syllabus In Hindi 2025 Pdf, RSMSSB VDO Syllabus Pdf In Hindi, ग्राम सेवक का सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में आपको प्रदान कराने वाले है.

Rajasthan Gram Sevak Exam Pattern In Hindi –

अब हम आपको Rajasthan Gram Sevak Exam Pattern In Hindi के बारे में बताने वाले है –

  1. OMR Based Exam –
  2. merit list –
  3. दस्तावेज सत्यापन –

Rajasthan Gram Sevak Exam Pattern In Hindi 

विषयप्रश्नों संख्यासमय सीमा
भाषा ज्ञान (सामान्य हिंदी, अंग्रेजी)50
गणित30
सामान्य ज्ञान (राजस्थान और भारत)20
भूगोल और प्राकृतिक संसाधन20
राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक संसाधन20
राजस्थान का इतिहास और संस्कृति30
बेसिक कंप्यूटर10
2003 घंटे
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • RSMSSB VDO परीक्षा में आपसे कुल 160 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए 200 अंक दिए जायेंगे.
  • Rajasthan Gram का प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/3 (0.33) अंक काटा जायेगा.

Rajasthan VDO Syllabus Pdf In Hindi –

नीचे से आप ग्राम विकास अधिकारी का सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में प्राप्त कर सकते है –

राजस्थान ग्राम सेवक सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में 2025 पीडीऍफ़
rajasthan VDO New Notification 2025 PDF in Hindi

Rajasthan Gram Sevak Syllabus In Hindi –

अब हम यंहा पर हम Rajasthan Gram Sevak Syllabus In Hindi में स्टेप अनुसार बताने वाले है और यदि आपको यंहा पर संशय होतो RSMSSB VDO Syllabus In Hindi 2025 PDF आप इस लेख के लिए RSMSSB की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी देख सकते है.


1. भाषा ज्ञान – अंक: 50

(अ) सामान्य हिन्दी – अंक: 30

विषय (Topic in Hindi)
संधि एवं संधि विच्छेद
समास
उपसर्ग व प्रत्यय
पर्यायवाची तथा विलोम शब्द
शब्द-युग्म का अर्थभेद
एक वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
शब्द शुद्धि
वाक्य-शुद्धि
मुहावरे
लोकोक्तियां
पारिभाषिक शब्दावली

(ब) अंग्रेजी (English) – अंक: 20

English
Grammar-based questions
Multiple Choice Questions based on Paragraphs

2. गणित – अंक: 30

विषय (Topic in Hindi)Topic in English
दशमलव एवं भिन्नDecimals and Fractions
प्रतिशतPercentage
अनुपात एवं समानुपातRatio and Proportion
औसतAverage
ब्याज (साधारण/चक्रवृद्धि)Interest (Simple/Compound)
लाभ-हानि, छूटProfit-Loss, Discount
परिमिति, क्षेत्रफलPerimeter, Area
समय एवं दूरीTime and Distance
साझा, किश्तों में भुगतानPartnership, Installment Payment
वृद्धि एवं ह्रास दरIncrease and Decrease Rate
बहुपद के गुणनखण्डFactorization of Polynomials
बहुपदों के महत्तगDegree of Polynomials
समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्त्यHCF and LCM
दो चरों वाले रैखिक समीकरणLinear Equations in Two Variables
केन्द्रीय प्रवृत्ति के मापMeasures of Central Tendency
माध्य विचलनMean Deviation
चतुर्भुज, वृत, चाप, कोणQuadrilaterals, Circle, Arc and Angles
ज्यामितीय रचनाएँGeometrical Constructions

3. सामान्य ज्ञान – अंक: 20

(अ) सम सामायिक घटनायें (Current Affairs) – अंक: 10

Topic in Hindi
अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ
राष्ट्रीय घटनाएँ
राज्य स्तर की घटनाएँ
संबंधित संगठन, संस्थाएं एवं व्यक्तित्व

(ब) सामान्य विज्ञान – अंक: 10

Topic
दैनिक जीवन पर आधारित विज्ञान
इलेक्ट्रोनिक्स, दूर संचार, सैटेलाइट आदि पर ज्ञान

4. भूगोल और प्राकृतिक संसाधन – अंक: 30

Topic in Hindi
संसार के भौगोलिक क्षेत्र
नदियाँ, पहाड़, महाद्वीप
भारत का पर्यावरण व पारिस्थितिकी
राजस्थान की भौगोलिक स्थिति
मिट्टी, वनस्पति, मानव संसाधन
जनसंख्या समस्याएं, गरीबी, अकाल, सूखा
प्राकृतिक संसाधन – खनिज, वन, जल, ऊर्जा
ऊर्जा के परम्परागत व गैर-परम्परागत स्रोत

5. राजस्थान की कृषि व आर्थिक विकास – अंक: 30

Topics
खाध व व्यावसायिक फसलें
कृषि आधारित उद्योग
नदी घाटी परियोजनाएं, सिंचाई
बंजर भूमि व सूखा क्षेत्र विकास
इंदिरा गांधी नहर परियोजना
कच्चे माल आधारित उद्योग
लघु एवं ग्रामोद्योग
निर्यात सामग्री, हस्तकला
आदिवासी अर्थव्यवस्था
आर्थिक योजनाएं एवं संस्थाएं
पंचायती राज संस्थाएं

6. राजस्थान इतिहास व संस्कृति-अंक: 30

topics
मध्यकालीन सामाजिक व आर्थिक पृष्ठभूमि
स्वतंत्रता आंदोलन, राजनीतिक जागरूकता
एकीकरण
बोलियाँ, साहित्य, संगीत, नृत्य, नाटक
लोक परम्परा, धार्मिक विश्वास
संत, कवि, वीर पुरुष, लोक देवता
मेले, त्यौहार, रीति रिवाज, पोशाक, आभूषण
आदिवासी व जनजातीय संस्कृति

7. बेसिक कंप्यूटर – अंक: 10

Topic in HindiTopic in English
कंप्यूटर की विशेषताएंFeatures of Computer
कंप्यूटर संगठन – RAM, ROM, फाइल सिस्टमComputer Organization – RAM, ROM, File System
इनपुट/आउटपुट डिवाइसेसInput/Output Devices
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संबंधRelation between Hardware and Software
ऑपरेटिंग सिस्टमOperating System
एमएस ऑफिस – वर्ड, एक्सेल, पावरपॉइंटMS Office – Word, Excel, PowerPoint

Related Post:

Rajasthan Technical Helper Syllabus In Hindi {2025 PDF}

Rajasthan High Court Group D Syllabus In Hindi {2025 Pdf}

Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi {2025 Pdf}

Rajasthan Police Syllabus In Hindi {2025 Pdf}

निष्कर्ष

इस भर्ती परीक्षा का सिलेबस जो है वो थोडा सा बड़ा है तो इसीलिए आप इसकी तैयारी जल्द ही शुरू कर दो क्योकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा है.

इस लेख में हमने आपको Rajasthan Gram Sevak Syllabus In Hindi 2025 Pdf को प्रदान किया है जो की ऑफिसियल वेबसाइट से ही लिया है.

यदि हमारे द्वारा प्रदान की गयी पीडीऍफ़ आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे.

साथ के साथ हमने आपको ऊपर राजस्थान के अन्य भर्ती परीक्षा के सिलेबस लिंक प्रदान की है उन्हें भी आप देख सकते है.

Leave a Comment