UPSSSC Lekhpal Syllabus In Hindi PDF Download 2025

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि UPSSSC Lekhpal Syllabus In Hindi PDF Download 2025, यूपी लेखपाल सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में प्रदान कराने वाले है।

यदि आप आने वाली लेखपाल भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको यूपी लेखपाल सिलेबस के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसके लिए जरूरी बातें भी बताई जाएंगी।

UPSSSC Lekhpal Syllabus In Hindi PDF Download

UP lekhpal Exam Pattern In Hindi

अब हम आपको UPSSSC lekhpal Ka Syllabus And Exam Pattern in hindi के बारे विषय के अनुसार बताने वाले है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam) – 80अंक
  2. interview (साक्षात्कार)-20 अंक
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषय  अंकसमय सीमा
सामान्य हिंदी 20 अंक
गणित 20 अंक
सामान्य ज्ञान 20 अंक
ग्राम समाज एवं विकास 20 अंक
कुल योग 80 अंक120 मिनट
इंटरव्यू   
 इंटरव्यू 20 अंक
  • इस परीक्षा में आपसे मुख्य सेविका के पद से संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इसकी लिखित परीक्षा में आपसे कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • इस परीक्षा प्रश्न पत्र में MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में इंटरव्यू 20 अंक का होगा
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में आपके द्वारा किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर आपके 0.25-1/4 अंक काट लिए जायेगे।

UPSSSC Lekhpal Syllabus In Hindi PDF Download 2025

Download PDF

UP Lekhpal Syllabus Section Wise 

परीक्षा में 4 सेक्शन से सवाल पूछे जाते हैं जिसमें गणित, सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी और ग्रामीण परिवेश से 25-25 प्रश्न पूछे जाते है। आइए जानते हैं कि किस सेक्शन में कौन से ऐसे टॉपिक हैं जिनसे सवाल बन सकते हैं और आपको कहां ज्यादा ध्यान देना चाहिए। हम आपको यूपी लेखपाल सिलेबस सेक्शन वाइस के टॉपिक प्रदान करेंगे। 

सामान्य हिंदी

विगत वर्षों में हुई लेखपाल परीक्षा में हिंदी सबसे आसान विषय बनके आया है अर्थात यदि आप नीचे दिए गए यूपी लेखपाल सिलेबस को ध्यान से पढ़ लेंगे तो आप 25 में 25 नंबर लाने में सक्षम हो जाएंगे।

  • रस
  • अलंकार
  • समास
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • कर
  • त्रुटि से संबंधित अनेकार्थी शब्द
  • तत्सम एवं तद्भव
  • वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
  • लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  • वर्तनी
  • वाक्य
  • सन्धियाँ
  • लिंग
  • वचन

गणित 

गणित विषय में आपको डेटा इंटरप्रिटेशन पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि उसी से 15 नंबर तक का पेपर आता है इसलिए बार चार्ट और अन्य डेटा वाले सवालों को ध्यान से पढ़ के और प्रैक्टिस करके पेपर देने जाना।

  • आंकड़े
  • तथ्यों का वर्गीकरण
  • आवृत्ति
  • आवृति वितरण
  • तालिका बनाना
  • संचयी आवृत्ति
  • तथ्यों का निर्माण
  • बार चार्ट
  • समांतर चतुर्भुज का परिमाप और क्षेत्रफल
  • वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल
  • पाई चार्ट
  • हिस्टोग्राम
  • आवृत्ति बहुभुज
  • केंद्रीय माप: समानांतर माध्य, माध्यिका और बहुलक
  • एलसीएम और एचसीएफ
  • LCM और HCF के बीच संबंध
  • युगपत समीकरण
  • द्विघातीय समीकरण
  • कारकों
  • क्षेत्र प्रमेय
  • संख्या प्रणाली
  • प्रतिशत 
  • लाभ हानि
  • त्रिभुज एवं पाइथागोरस प्रमेय
  • आयत और वर्ग
  • समलंब

सामान्य ज्ञान 

हालांकि सामान्य ज्ञान के लिए कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है लेकिन आपको up gk से जुड़ी किताब या यूट्यूब से पढ़ लेना होगा क्योंकि यूपी जीके से कुछ प्रश्न आते हैं।

  • भारतीय इतिहास
  • भारत की भौतिक/पारिस्थितिकी
  • आर्थिक, सामाजिक और जनसांख्यिकीय मुद्दे
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र
  • सामान्य विज्ञान
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक घटनाक्रम
  • विश्व भूगोल एवं जनसंख्या
  • भारत की वित्तीय, सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संस्थाओं से विभिन्न विषय

ग्राम समाज एवं विकास

  • ग्रामीण विकास के लिए योजना – जिला योजना तंत्र
  • 1992 के बाद जिला योजना तंत्र में सुधार
  • लोगों की भागीदारी और गैर सरकारी संगठनों की भूमिका
  • भारतीय ग्रामीण समाज- प्रकृति और विशेषताएं
  • भारतीय समाज के कारक
  • कमजोर वर्गों की समस्याएं अनुसूचित जातियां,अनुसूचित जनजाति
  • ग्रामीण संस्थागत प्रणाली- धार्मिक और सहयोग
  • ग्रामीण प्रशासन- राजस्व के घटक और कार्य
  • राजस्व प्रशासन – घटक और कार्य
  • ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – संस्कृतिकरण
  • ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – पश्चिमीकरण
  • ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – आधुनिकीकरण
  • ग्रामीण रोजगार के स्रोत
  • आदर्श ग्राम योजना
  • जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
  • अन्नपूर्णा योजना
  • अंत्योदय अन्न योजना
  • स्वजल धारा योजना
  • राजीव गांधी ग्राम विद्युतीकरण योजना
  • कस्तूरबा गांधी शिक्षा योजना
  • सहकारी विकास योजना
  • सूखा विकास कार्यक्रम
  • एमजीएनआरईजीए
  • मध्याह्न भोजन कार्यक्रम
  • एनआरएलएम
  • इंदिरा आवास योजना
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
  • सांसद आदर्श ग्राम योजना
  • आईडब्ल्यूएमपी
  • किसान पेंशन योजना
  • किसान रथ योजना
  • अम्बेडकर ऊर्जा किरशी सुधार योजना
  • आम आदमी बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • कन्या विद्या धन योजना
  • संजीवनी परिवहन योजना
  • आदर्श नगर योजना
  • वंदे मातरम योजना
  • प्रियदर्शिनी योजना
  • शुद्ध पेयजल योजना
  • पेंशन योजना

Related Post:

यूपी वनरक्षक सिलेबस पीडीऍफ़ हिंदी में

UP Police Radio Operator Syllabus

UPSSSC PET Syllabus In Hindi

निष्कर्ष

आशा करते है की हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना UPSSSC Lekhpal Syllabus In Hindi PDF Download 2025 के बारे में आप समझ चुके होंगे| यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सुचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करे| और यदि इस सुचना से सम्बंधित कोई समस्या होतो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम निश्चित ही आपको उस समस्या का समाधान करेंगे

Leave a Comment