146+ Zindagi Shayari In Hindi | परेशान जिंदगी शायरी

Hello friends, in this post read our wonderful collection of Zindagi Shayari. Here we have beautiful Shayari on life, Sad Shayari on Zindagi along with beautiful images. We are going to share with you the best Shayari for Zindagi and Sad Shayari on Zindagi so that you can share your feelings with your loved ones. This life Shayari always helps you understand the importance of living a respectful life.

Zindagi Shayari In Hindi

Zindagi Shayari In Hindi

वो लोग आते क्यू है ज़िन्दगी में हमारे
जिसे बिछड़ना होता जिन को किसी बहाने से

ज़िंदगी शायद इसी का नाम है
दूरियाँ मजबूरियाँ तन्हाइयाँ

साथ भी तब छोड़ा जब सब बुरे दिन कट गए,
ज़िन्दगी तूने कहाँ आकर दिया धोखा मुझे।

ज़िंदगी छीन ले बख़्शी हुई दौलत अपनी
तू ने ख़्वाबों के सिवा मुझ को दिया भी क्या है

गलत किया जो तेरे वादे पे एतबार किया
सारी जिंदगी तेरे आने का इंतज़ार किया

ज़िंदगी एक फ़न है लम्हों को
अपने अंदाज़ से गँवाने का

छोटी सी जिंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाए तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है।

यूँ ज़िन्दगी में ऐसा ही क्यों होता है
जिससे हम बहुत प्यार करते है ज़िन्दगी
उसे हमसे बहुत दूर कर देती है

बहुत हसीन सही सोहबतें गुलों की मगर
वो ज़िंदगी है जो काँटों के दरमियाँ गुज़रे

लम्हों की खुली किताब है ज़िन्दगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब है ज़िन्दगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों का जवाब है ज़िन्दगी।

ज़िन्दगी तुहि बता कैसे तूझे प्यार करूं
तेरी हर एक सुबह मुझे अपनों से दूरी का एहसास देती है

ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम

2 Line Zindagi Shayari in Hindi

अगर मोहब्बत नही थी तो बता दिया होता
तेरे एक चुप ने मेरी ज़िन्दगी तबाह कर दी

खत्म होती हुई एक शाम अधूरी थी बहुत
ज़िन्दगी से ये मुलाकात ज़रूरी थी बहुत।

क्यूँ डरें ज़िन्दगी में क्या होगा
कुछ न होगा तो तजरबा होगा

उतरे जो ज़िन्दगी तेरी गहराइयों में हम
महफ़िल में रह के भी रहे तन्हाइयों में हम
इसे दीवानगी नहीं तो और क्या कहें
प्यार ढूंढ़ते रहे परछाईयों में हम।

कभी कभी लगता है जी लूँ जिंदगी
कभी कभी लगता है छोड़ दूँ जिंदगी
इस जिंदगी के किस्से बहुत हैं
मन करता है कागज़ पर लिख दूँ जिंदगी।

मेरे बस में नहीं वरना कुदरत का लिखा हुआ काटता
तेरे हिस्से में आए बुरे दिन कोई दूसरा काटता

कीचड़ में पैर फंस जाये तो नल के पास जाना चाहिए,
मगर नल को देखकर कीचड़ में नही जाना चाहिए
इसी प्रकार..
जिन्दगी में बुरा समय आ जाये तो पैसों का उपयोग करना चाहिए,
मगर पैसों को देखकर बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए

मुकाम-मोहब्बत तूने समझ ही नहीं वर्ना
जहाँ तक तेरा साथ वहां तक मेरी ज़िन्दगी थी

ज़िन्दगी सैड शायरी – Jindagi ki Shayari

“कहना और पूछना तो बहुत है तुमसे ए ज़िंदगी,
बस बयां करने का तरीका और अलफ़ाज़ ढूंढ रहा हूँ

लुटा दी हमने अपना सब हासिल-ज़िन्दगी
सिकंदर से फ़क़ीर हुए एक यार की खातिर

हर तरफ से यहीं आती है सदा बेवफ़ा को ही आज़माती है वफ़ा
होने को तो पल भर में हो जाती है पर बाद में उम्रभर सताती है ख़ता
ग़ैरों को खुश रखने में ये ज़िन्दगी खुद अपना ही भूल जाती है पता

ज़बाँ तो खोल नज़र तो मिला जवाब तो दे
मैं कितनी बार लुटा हूँ मुझे हिसाब तो दे

देखा है जिंदगी को कुछ इतना करीब से
जनाब अपने ही करते है बेगाने दर्द से

रह गया अधूरा एक काम करना है
ए जिंदगी तेरे साथ
एक लंबा सफर तय करना है.

लाइफ के खेल बड़े ही अलबेले है
जो लोग सच्चे है उन्होने ही गम झेले है..

जिंदगी में जितने कम लोग होते है
सुकून उतना ही ज्यादा मिलता है.

जिंदगी खुशी और उम्मीद का एक मेला है
गमो की राहो में यहां हर कोई अकेला है

हर समझौते में समझदार ही क्यों झुकता है,
कोई झांक के देखे एक बार की
वो अंदर से कितना टूटता है

खुश रहने से ही जिंदगी साकार है
वरना यूं तो जिंदगी का हर पल बेकार है.

कागज लिए-लिए हाथों में सोचता ही रह जाता हूँ,
जब तक रूह से राबता ना होती है,
तब तक कुछ लिख नहीं पाता हूँ

जिंदगी बड़ी ही हसीन है दोस्तो
बस जीने के सिद्धांत को बदलो.

ज़िंदगी बेहतर बनाने में ज़िंदगी को ही वक्त नहीं दे रहे है।
कल की परेशानी के चलते आज को जी नहीं पा रहे है

जिंदगी रोज इंसान को जीने का नया चैलेंज देती है
इसी से इंसान की तरक्की निश्चित होती है.

आजकल लोग अपने आप से ज्यादा मोबाइल सम्भाल के रखते है,
क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद हो के रहने लगे है

परेशान जिंदगी शायरी | ज़िन्दगी सैड शायरी

जिंदगी जीनी है तो हर हाल में चलना सीख लो
खुशी हो या गम हर माहौल में रहना सीख लो

ज़िंदगी के सही और गलत के बीच में क्या है,
और जो सही है वो सही क्यों नहीं लगता,
और जो गलत है वो सही क्यों लगता,
सही और गलत का फैसला आखिर कौन करता है

ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा,
और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता जा

ए जिंदगी बता तुझसे एतबार क्यो करूं
तू खुद भी गुजरने वाली तुझसे प्यार क्यो करूं..

खुद पर भरोसा और उम्मीद कायम रखिए
जिंदगी में खुशी और अपनेपन से रिश्तो को बनाए रखिए.

जिंदगी की हर परिस्थिति में
जिसने लड़ना सीख लिया
उसने जिंदगी को जीना सीख लिया.

हंसते हुए जिंदगी को जीना
हमने वक्त से सीखा है
गमो में अपनो को साथ देते देखा है..

“हर ख्वाब और हर ख्वाहिशें पूरी नहीं होती,
हर किसी के ज़िंदगी में आप जरुरी नहीं होते

आजाद नही कोई यहां सबके अपने गम है
ऐ जिंदगी होठों पर हंसी है मगर आंखें सबकी नम है.

पानी हमेशा शांत रहता था उसे लहर कर दिया
ए जिंदगी तू ने इंसान को दर्द सहना सिखा दिया.

अनजान राहों पर चल रहा था,
ज़िंदगी से मुलाकात हो गई।

ज़िंदगी हर बेबसी पर मुस्कुराती है और कहती है की,
अगर आज खुद पर भरोसा करेगा,
तो कल सब तुझ पर भरोसा करेंगे

Zindagi ka Safar Shayari 

अक्सर हम गलत वक्त में ही,
सही सफर पर निकलते है।

क्या हुआ करता था मैं और क्या अब हो गया हूं
बच्चा भी हूं में कही में या पूरा ही खो गया हूं.

ए जिंदगी तुझसे वादा है मेरा
तेरे दिए हर गम को गीत बना देंगे
जिंदगी की हर समस्या को प्रीत बना देंगे..

हम सब इस धरती के मेहमान है, मालिक नहीं।
मैं नहीं पर मेरी कोशिशें, बहुत ईमानदार है।

एक तूफ़ान उठता है हर रोज मेरे भीतर
और सुकून को कही दूर उड़ा ले जाता है

जब से मैं आज में रहने लगा हूँ,
कल की फ़िक्र नहीं रहती अब

जहां अच्छाई होती है वहां बुराई भी होती है
ऐ जिंदगी यहां हर वक्त इंसान के तजुर्बे की पढ़ाई होती है

जब से अपने लिए वक्त निकालने लगा हूँ,
औरों के लिए बचता ही नहीं।

जिंदगी मैथमेटिक्स का सवाल हो गई है
साल दर साल बवाल हो गई है.

यूं तो जिंदगी में अच्छे रिश्ते हमने खोये बहुत
अब आरजू है कि मरने पर यह जमाना रोए बहुत

जब से वक्त बेचना छोड़ दिया,
अपने आप ज्यादा लगने लगा हूँ।

इस दुनियां में सब कुछ एक जैसा नहीं चलता,
कुछ आपके खिलाफ तो कुछ आपके साथ चलता है।

खूबसूरत जिंदगी शायरी – Sher o Shayari on Zindagi

सभी चेहरों पे नकाब के पहरे हैं,
के हम हैं जो सरेआम बाज़ार में यूही घूम रहे हैं।

मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो
कई अपने मेरे बदल गये अब तो
करते थे बात आँधियों में साथ देने की
हवा चली और सब मुकर गये अब तो।

ये ज़िंदगी की कहानी भी अजीब है,
यहाँ खुद के अलावा सभी रिश्ते सुलझे हैं।

यह मेरा टूटना और टूट कर बिखर जाना
कोई इत्तेफाक नहीं है
किसी ने बहुत मेहनत की है
मुझे इस हाल तक पहुंचाने के लिए

एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो
ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई।

ज़िन्दगी कभी आसन नही होती इसे आसान करना
पड़ता है कुछ नजर अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके!

ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नही !

हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।

बाज़ार जा के ख़ुद का कभी दाम पूछना
तुम जैसे हर दुकान में सामान हैं बहुत
आवाज़ बर्तनों की घर में दबी रहे
बाहर जो सुनने वाले हैं शैतान हैं बहुत!

अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।

ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है!

नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले!

Zindagi Emotional Shayari – बदलती जिंदगी शायरी

वादे मोहब्बत के मुझे करने नहीं आते सनम
एक ज़िन्दगी है जब चाहे मांग लेना

ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है
जिन्हें हम प् नही सकते सिर्फ चाह सकते है

सितारों से आगे जहाँ और भी हैं
अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं

जीना मुश्किल है कि आसान ज़रा देख तो लो
लोग लगते हैं परेशान ज़रा देख तो लो

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में
जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा

वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी दुबारा नही मिलती वक्त बदलने के लिए.

ज़िन्दगी हसीन है , ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं आपको
बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो

तुम हक़ीक़त नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख़्वाब में वो दौलत हो

बाद में मुझ से ना कहना घर पलटना ठीक है
वैसे सुनने में यही आया है रस्ता ठीक है

खवाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी ख़त्म न हो

ज़िन्दगी कभी आसन नही होती इसे आसान करना पड़ता है
कुछ नजर अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके

अजीब तरह से गुजर रही ज़िन्दगी अपनी
दिलों पे राज़ किया फिर भी मोहब्बत को तरस रहे है

Sad Shayari on Zindagi

अगर कुछ कर रहे हो तो करते रहे,
क्योंकि छोड़ देने से तो वैसे भी कुछ नहीं मिलेगा।

ये दुनिया एक रंगमंच है,
अपने किरदार को समझे फिर आगे की और निकलें।

क्या कीमत लगाऊं मैं खुद की
अब पेड़ से गिरी पत्तियां तो
रद्दी के भाव में भी नही बिकती

रास्ते बहुत है इस दुनिया में
मंज़िल वैसी ही मिलेगी जिस रास्ते पर चलोगे।

जिंदगी और खुद से प्यार करो तभी हम
जीवन को बेहतर तरीके से जी सकते है

ना कहीं ठहरना है और ना किसी से मिलना है,
दुनियां में आये है तो अपने हिसाब से घूमना है
और चले जाना है।

कहते है क्या लेकर आये थे, क्या ले कर जाओगे।
मैं कहता हूँ, एक दिल ले के आये, आपका दिल ले के जायेंगे।

समझदारी एक कला है,
और इस दुनिया में सब कलाकार नहीं है।

अपनी ही जिंदगी से मैं आज रूबरू करने लगी थी
जुगनू को ही तकदीर समझकर मैं बढ़ने लगी थी.

नया कल चौखट पर है
आज उस पर एतबार कर
कब तक बीते कल में उलझेगा
चल आज एक नई शुरुआत कर

आप कितनी रफ़्तार से चल रहे है,
उससे ज्यादा जरुरी है की आप
सही दिशा में चल रहे है या नहीं।

Leave a Comment